पंचकूला जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने कालका निवासी विनोद कुमार उर्फ बेदा (23) को पकड़ा है। आरोपी के पास से 3 किलो 155 ग्राम गांजा मिला है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। फ्लाईओवर के नीचे बेच रहा था जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंजौर के मल्लाह मोड़ से हिमशिखा कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में प्लास्टिक के थैले से गांजा बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस जांच में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से हिमाचल से गांजा लाकर कालका-पिंजौर इलाके में बेच रहा था। थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जिले को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के अनुसार पंचकूला पुलिस का लक्ष्य जिले को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।
पंचकूला में 3 किलों गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:हिमाचल से लाकर बेचता था, गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
1