हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ने पंचकूला के पल्लवी होटल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 35 से 90 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 6वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप (केरल) और 11वीं वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स (ताइवान) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया गया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल सेठ, डीएसओ नील कमल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय मित्तल और युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ी को भी प्रेरित करते हैं। मंत्री ने बताया कि उत्तम स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता के लिए खेलों का विशेष महत्व है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पंचकूला में 35 से 90 साल के खिलाड़ी हुए सम्मानित:पल्लवी होटल में विशेष समारोह, खेल मंत्री गौरव रहे शामिल
1