पंचकूला जिला पुलिस ने गूगल पे के जरिए 45 हजार रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से पूरी रकम बरामद कर ली है। घटना 27 मई 2025 की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गूगल-पे से रकम की ट्रांसफर जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के राकेश कुमार कालका के गांधी चौक पर थे। दो युवकों ने उनसे बातचीत कर उनके मोबाइल से गूगल पे एप के जरिए 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने 22 जून को थाना कालका में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने IPC की धारा 316(2) व 318(4) के तहत केस दर्ज किया। दोनों आरोपी कालका के रहने वाले सब-इंस्पेक्टर जिले सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 30 जून को पहले आरोपी रंजीत को गिरफ्तार किया। उससे 17 हजार रुपए बरामद हुए। 6 जुलाई को दूसरे आरोपी पंकज को पकड़ा गया। उससे 27,500 रुपए बरामद किए। दोनों आरोपी 23 वर्षीय हैं और कालका के रहने वाले हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पंचकूला पुलिस साइबर क्राइम और ठगी के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
पंचकूला में 45 हजार की ठगी करने वाले दो काबू:व्यक्ति के फोन से की रकम ट्रांसफर, पुलिस ने की बरामद
2