पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल से हुई 42 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपी 10 दिन के पुलिस रिमांड पर थे। यह मामला 27 जून को साइबर क्राइम थाना पंचकूला में दर्ज हुआ था। मेयर कुलभूषण गोयल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। फर्जी दस्तावेजों से निकाली रकम जानकारी के अनुसार गोयल अमरनाथ अग्रवाल इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी हैं। 26 जून को उनके बेटे के मोबाइल पर संदिग्ध बैंक लेनदेन का संदेश आया था। जांच में पता चला कि जाली लेटरहैड और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी कंपनी के खाते से 42.52 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। वॉट्सऐप चैट और बैंक खातों की जांच साइबर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कॉल डिटेल्स, वॉट्सऐप चैट और बैंक खातों की जांच की। सुरागों के आधार पर 5 जुलाई को उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सलाऊदीन अंसारी और श्याम दयाल को उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया था। अन्य साथियों की तलाश में पुलिस पूछताछ में ठगी के नेटवर्क, दस्तावेजों की जालसाजी और बैंक खातों के संचालन से जुड़ी जानकारियां मिली हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई आम लोगों का भरोसा बढ़ाती है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पंचकूला मेयर के खाते से 42 लाख निकालने वाले काबू:पूछताछ में नेटवर्क का मिला सुराग, दोनों को भेजा जेल
4