3
पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ। पंजाब नंबर की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से चल रही थी। हाईवे पर अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। कार में दो युवक सवार थे। दोनों मोहाली के रहने वाले थे। युवकों को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की। उन्होंने ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यातायात सामान्य करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहन को मौके से हटा दिया गया है।