पंजाब के बाहरी राज्यों के युवा जो राज्य में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन पंजाबी की दसवीं तक पढ़ाई न होने के कारण वे इस दौड़ से बाहर हो जाते हैं। उनके लिए पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं कक्षा की अतिरिक्त पंजाबी परीक्षा के लिए दाखिला फार्म 18 जुलाई तक भरे जाएंगे। जबकि 22 जुलाई को वेबसाइट पर रोल नंबर जारी किए जाएंगे। वहीं, 29 और 30 जुलाई को बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी।
21 जुलाई तक आवेदन फार्म जमा करवाने होंगे
परीक्षा फार्म जमा करवाने के लिए अपने 10वीं पास असल सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र व अटेस्टेड फोटो कॉपियां साथ लेकर आनी होगी। 21 जुलाई तक अपने असल सर्टिफिकेट जमा करवाने जरूरी है। ऐसा न करने वाले विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से www.pseb.ac.in हासिल की जा सकती है। साल में चार आयोजित होती है परीक्षा याद रहे कि पंजाबी में सरकारी नौकरी करने के लिए 10वीं कक्षा तक पंजाबी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य है। पंजाब में पंजाब राज भाषा एक्ट लागू है। ऐसे में बोर्ड की तरफ से हर तीन महीने के बाद यह परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें कई लोग भाग लेते हैं। वहीं, परीक्षा के लिए पूरे राज्य में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता है।
पंजाबी की परीक्षा की डेटशीट घोषित:18 जुलाई तक भरे जाएंगे फार्म, 22 को वेबसाइट पर जारी होंगे नंबर, 29 से परीक्षा
1