भारत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तानी कॉमेडियन-एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को बड़ा झटका लगा है। पिछले तीन पार्ट्स में सुपरहिट साबित हुई फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट में उनके रोल पर कैंची चला दी गई है। रविवार को जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में अन्य पाकिस्तानी कलाकार जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन इफ्तिखार ठाकुर के रोल को इतनी तवज्जो नहीं दी गई है। पूरे ट्रेलर में इफ्तिखार ठाकुर के महज 5 सीन रखे गए हैं। यहीं नहीं, इफ्तिखार ठाकुर का एक ही बयान आखिरी में रखा गया है। खास बात यह है कि बयान के बाद की उनका एक बेइज्जती वाला सीन रखा गया है। इस सीन में ठाकुर को कहा जाता है कि “तुम में गैरत और छित्तरों की कमी है।” यह लाइन न सिर्फ उनके किरदार बल्कि उनकी छवि पर भी तंज कसती हुई प्रतीत होती है।
बता दें कि इफ्तिखार ठाकुर लगातार पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर गलत बयानबाजी करते आ रहे है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो उनके बयान भारतीय सेना के प्रति ज्यादा नफरती हो गए थे। मूवी के ट्रेलर में इफ्तिखार ठाकुर के सीन और कटने की वजह… पांच सीन, आखिरी हिस्से में बेइज्जती वाला संवाद
फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के ट्रेलर में इफ्तिखार ठाकुर के ये 5 सीन समय के मुताबिक कुछ इस प्रकार हैं। जिसमें 1:15 मिनट पर पहला सीन, 1:43 मिनट पर दूसरा सीन, 2:37 मिनट पर तीसरा सीन और 3:12 मिनट पर चौथा सीन है। ट्रेलर के आखिरी में जो सीन दिखाया गया है। उसमें पहली बार इफ्तिखार ठाकुर का वॉयस ओवर लिया गया है। इसमें भी उनकी बेइज्जती होती नजर आ रही है। आखिरी हिस्से में पांचवां और सबसे बेइज्जती भरा संवाद वाला सीन है। विवादित बयान की वजह से काटे गए सीन
फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के ट्रेलर में उनकी सीमित मौजूदगी और उनके संवादों की शैली यह संकेत देती है कि यह भारत और भारतीय कलाकारों को लेकर दिए गए विवादित बयानों का ही असर है। इन बयानों का असर अब उनके करियर पर पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में निर्माता-निर्देशक भी उनकी छवि को लेकर सतर्क हो गए हैं। क्योंकि इफ्तिखार ठाकुर के भारत विरोधी बयान भी दे चुके है। पहलगाम हमले के बाद इफ्तिखार ने कहा था कि- फिजाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे। समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे। जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे। फिल्म उनके बिना भी चल सकती है, संदेश देने का प्रयास
पहले इफ्तिखार ठाकुर को इस फिल्म सीरीज का एक महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता था। मगर, इस बार लगता है कि उनकी भूमिका को कम कर एक संदेश देने की कोशिश की गई है कि अब उनके बिना भी यह सीरीज आगे बढ़ सकती है। क्योंकि इफ्तिखार ठाकुर ने एक यह विवादित बयान यह भी दिया था कि पंजाबी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चल सकतीं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है। ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट को नहीं मिली सेंसर बोर्ड से मंजूरी बता दें कि ‘चल मेरा पुत्त’ का चौथे पार्ट के आयोजकों की ओर से इसकी रिलीज डेट 1 अगस्त निर्धारित कर दी गई है। मगर, अभी भी भारत में इसके प्रदर्शन को लेकर मामला सेंसर बोर्ड में फंसा हुआ है। अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, सरकार की ओर से सर्टिफिकेट ना दिए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि राष्ट्रीय भावना और संभावित जन-आक्रोश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। दिलजीत दोसांझ की सरदार-3 को सेंसर बोर्ड ने नहीं दी मंजूरी
हालांकि, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए भारत-पाक तनाव के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से की भारत विरोधी बयानबाजी ने इसे और बढ़ाया है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी-3 सबसे पहले इसकी चपेट में आई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इसमें रोल होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने भारत में इसे रिलीज की मंजूरी नहीं दी। ———————– पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. पाक एक्टर ने अपने मुल्क के कॉमेडियन को लताड़ा:नासिर बोले- हमारे बिना पंजाबी फिल्में न चलें, ये गलत; दिलजीत को “पाकिस्तान का लाड़ा” कहा भारत और पंजाबी फिल्मों पर बयान देकर विवादों में आए पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को अब अपने ही देश में आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है। उनके हमवतन और साथी कलाकार नासिर चिनौटी ने इफ्तिखार ठाकुर हाल ही में दिए बयानों को गलत ठहराया है। चिनौटी ने कहा कि भारतीय पंजाबी इंडस्ट्री पहले से ही तेजी से फल-फूल रही है और कई सुपरहिट फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भी बन चुकी हैं। (पूरी खबर पढ़ें) इफ्तिखार ठाकुर पर भड़के पाकिस्तानी कॉमेडियन अकरम:बोले- 15-15 फिल्में साइन करने और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट जैसी बातें झूठी, रिश्तों में दरार न लाएं आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बेबुनियाद टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के बड़बोले कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का उनके ही देश के एक और मशहूर कॉमेडियन ने विरोध किया है। (पूरी खबर पढ़ें)
पंजाबी फिल्म से कटा पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का रोल:‘चल मेरा पुत्त-4’ का ट्रेलर लांच, 5 सीन रखे, कहा था- फिल्म इंडस्ट्री उनके बिना नहीं चलेगी
0