पंजाबी युवकों से मां-बेटे ने डेढ़ करोड़ ठगे:कनाडा में रह रही बेटी से वीडियो कॉल पर सगाई; फोटो से शादी करा रहे थे

by Carbonmedia
()

पंजाब में मां-बेटे ने युवकों को कनाडा में शादी और बसने का सपना दिखाकर डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। कनाडा में रह रही बेटी हरप्रीत उर्फ हैरी वीडियो कॉल और फोटो के जरिए पंजाब के युवकों से सगाई कर लेती थी। एक गलत वॉट्सऐप मैसेज से इस गैंग का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मुख्य आरोपी मां सुखदर्शन कौर, उसके बेटे मनप्रीत सिंह और सहयोगी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। हरप्रीत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा रहा है। लुधियाना के खन्ना निवासी सुखदर्शन कौर और कनाडा में वर्क परमिट पर रह रही हरप्रीत अखबारों में विज्ञापन देती थीं। वे स्थानीय मैचमेकर के माध्यम से कनाडा जाने के इच्छुक युवकों के परिवारों से संपर्क करती थीं। सुखदर्शन कौर अपनी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखती और वीडियो कॉल पर सगाई करवा देती थी। सगाई के बाद सुखदर्शन खुद को गरीब बताकर पैसों की मांग करती थी। लड़की की फोटो से करा रहे थे शादी
हरप्रीत कनाडा से पढ़ाई, दवाइयों, किराए और फीस के नाम पर पैसे मंगवाती थी। पैसे मिलने के बाद वह या तो कॉल उठाना बंद कर देती या शादी की तारीख टालती रहती। इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब 27 वर्षीय जसदीप सिंह की 10 जुलाई को हरप्रीत से सगाई होने वाली थी। यह सगाई असली लड़की से नहीं बल्कि उसकी फोटो से होनी थी। पुलिस ने होटल में छापा मारकर यह रस्म रुकवा दी। मामला उजागर करने वाला राजविंदर सिंह नामक युवक है, जो इस गिरोह का पुराना शिकार था। उसने जुलाई 2024 में हरप्रीत से सगाई की थी और 18.50 लाख रुपए गंवाए। हाल ही में उसे हरप्रीत की मां से गलती से भेजा गया एक वॉट्सऐप वॉयस नोट मिला, जिसमें पैसों के लेनदेन की बात हो रही थी। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी, जिससे गैंग बेनकाब हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मां-बेटी के बैंक खातों में पिछले दो साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। इस गैंग ने राजविंदर सिंह (बठिंडा), जसदीप सिंह (खन्ना), गगनप्रीत सिंह (रायकोट), कमलजीत सिंह (मोगा), रूपिंदर सिंह (शाहकोट), गोरा सिंह (मोगा) और शुद्ध सिंह (माछीवाड़ा) जैसे युवकों को अपना शिकार बनाया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment