ब्रिटिश कोलंबिया की राजधानी विक्टोरिया में पंजाबी सिंगर्स जैजी बी, चन्नी नट्टन और इंदरपाल मोगा ने प्रांतीय विधान सभा का दौरा किया। इस दौरान उन्हें विधानसभा के पार्लियामेंटरी डाइनिंग रूम में लंच के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान जहां एक तरफ उनका सम्मान हुआ, वहीं दूसरी तरफ कुछ विधायकों ने इस पर विरोध भी जताया। विधान सभा में तीनों पंजाबी सिंगर्स ने प्रीमियर डेविड एबी और अन्य विधायकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने प्रीमियर एबी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। स्टीव कूनर ने तीनों के विधान सभा में आने पर सभी की प्रशंसा भी की। स्टीवन कूनर, जो रिचमंड-क्वींसबरो निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, एक अनुभवी वकील हैं और उन्होंने 2024 में कंज़र्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था। उनका पंजाबी संगीत से गहरा संबंध है, क्योंकि उनके पिता, के.एस. कूनर, 1980 के दशक में एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक थे। गायकों के पहुंचने पर विवाद भी छिड़ा विधानसभा में कंज़र्वेटिव पार्टी के विधायक स्टीव कूनर ने इन कलाकारों की प्रशंसा की, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया। इंडीपेंडेंट विधायक डलास ब्रॉडी ने इस सम्मान को “विधानसभा का अपमान” बताया। विवाद का केंद्र जैजी बी रहे, जिन पर खालिस्तानी आंदोलन से जुड़ाव के आरोप लगाए गए। इस घटना ने कनाडा में सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व और सार्वजनिक समर्थन के राजनीतिक प्रभावों पर व्यापक चर्चा को जन्म दिया है। अक्टूबर 2024 से ब्रिटिश कोलंबिया की विधान सभा में वैंकूवर-क्विलचैना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही डैलस ब्रॉडी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में लिखा: “आज कुछ प्रमुख खालिस्तान समर्थक व्यक्तियों का बीसी विधान सभा में स्वागत किया गया, जिसमें बीसी कंज़र्वेटिव्स और एनडीपी – दोनों दलों के विधायक शामिल थे। इन व्यक्तियों में से कुछ ने अपने म्यूज़िक वीडियो में खुलेआम हिंसक चरमपंथियों और हत्यारों का महिमामंडन किया है। यह हमारी विधानसभा का अपमान है।” विधानसभा में 14 पंजाबी उम्मीदवार ब्रिटिश कोलंबिया की विधानसभा में पंजाबीयों को वर्चस्व बना हुआ है। यहां पंजाबी मूल के 14 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने जीत दर्ज की है, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है। इनमें से पांच कंज़र्वेटिव पार्टी से और नौ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) से हैं। पंजाबी समुदाय की राजनीतिक भागीदारी और प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
पंजाबी सिंगर जैजी-बी, पहुंचे विक्टोरिया विधानसभा:पार्लियामेंटरी डाइनिंग रूम में किया लंच, तस्वीरें खिंचवाई; कई विधायकों ने जताया ऐतराज
9