पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब उसके पिता बलकौर सिंह का दर्द एक बार फिर छलका पड़ा। उनके पिता बलकौर ने सोशल मीडिया पर मूसेवाला के प्रतिमा के साथ उसकी मूंछ को ताव देते समय की तस्वीर साझा की। उन्होंने बातों-बातों में ही कई लोगों पर निशाना साध दिया है। उन्होंने बेटे सिद्धू मूसेवाला के नाम लिखा एक पत्र भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। पढ़िए पत्र में बलकौर ने क्या लिखा सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लिखा- सुन बेटे आज फिर तेरे पास आया हूं। मैं तुझे कहा करता था कि बेटे सच्चाई के रास्ते चलो, चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों ना हो। मैं आज भी उसी रास्ते पर चल रहा हूं। बस अब वह रास्ता पैरों के निशानों को बहुत दर्द दे रहा है। तुझे अकाल पुरख (भगवान) को सौंप कर, मेरे पास बची तेरी मेहनत और तेरा रुतबा था। जो मेरा, मेरी रहती जिंदगी बिताने का जरिया था, लेकिन वक्त को यह भी किसी तरह मंजूर नहीं था। उन्होंने आगे लिखा- तेरे अधूरे और कुछ पूरे सिरनावे जिन्हें तेरी तरह रूबरू करना था। उसके ऊपर तेरी कुछ साझे मेरा कोई हक नहीं मानती और ना ही कोई मेरी सुनने वाला है बेटा। मैं चाहता हूं, बेटा जो तेरा है वह तेरे लिए तेरे बाद जिंदा रहे, पर अब ना तो तेरा वहां नाम लगता है और ना हमारा हक। जो सम्मान, जो कदर और जो भरोसा मैंने तेरे बाद तेरी सांझों से किया, वह उसी तरह बरकरार ना रहा बेटा और ये दुख तेरे जाने के बराबर जैसा दुख है। मुझे पता है कि तू बोल नहीं सकता पर मुझे तू सुन रहा हैं। समझ रहा है। तुम भी बेबस हो और मैं भी बेटा। शुभदीप बेटा तुम हमें कौन सी जिम्मेदारियों में लगा गए। 3 साल पहले हुई थी हत्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में हुई थी। वह अपनी थार गाड़ी में दो दोस्तों के साथ जा रहे थे, जब उन पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं। हमलावरों में 6 शूटर शामिल थे, जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे। इस हत्याकांड को गोल्डी बराड़ ने कनाडा से बैठकर प्लान किया था, जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल थे।
पंजाबी सिंगर मूसेवाला के पिता का छलका दर्द:प्रतिमा के साथ फोटो शेयर किया, कहा-सच्चाई का रास्ता पैरों को अब दे रहा दर्द
0