पंजाब के मोहाली में पुलिस ने पंजाबी सिंगर सतवंत सिंह उर्फ मांगू गिल अरेस्ट किया है। आरोप है कि उसने जिम ट्रेनर पर बहस के बाद पिस्तौल तान दी। हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया गया । आज आरोपी को मोहाली अदालत पेश किया जाएगा। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरत सिंह बल ने बताया कि सतवंत सिंह को हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सीसीटीवी में सारा मामला हुआ है कैद डीएसपी ने बताया सोहाना एरिया में स्थित जिम में सतवंत सिंह जिम में गया हुआ था। इसी दौरान उसकी एक जिम ट्रेनर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। ट्रेनर ने सतवंत को जिम से बाहर आकर बात करने की कहा, लेकिन सतवंत ने जिम के अंदर ही पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी। इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें जिम की सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सतवंत सिंह एक व्यक्ति पर पिस्तौल ताने हुए है और जिम मालिक दोनों को शांत करवाने की कोशिश कर रहा है। पिस्तौल की चल रही है जांच आराेपी सिंगर के पास से .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद हुई है। सतवंत ने पुलिस को बताया है कि पिस्तौल लाइसेंसी है। पुलिस उसके खिलाफ सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
पंजाबी सिंगर सतवंत सिंह मोहाली में अरेस्ट:जिम ट्रेन से बहस के बाद पिस्तौल तानी, आज मोहाली अदालत में पुलिस करेगी पेश
2