पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की कथित रणनीति अब जमीन पर हिंसा के रूप में सामने आ रही है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने दावा किया कि तालवंडी साबो के आम आदमी पार्टी विधायक बलजिंदर कौर के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ता दिलावर सिंह पर बर्बरतापूर्वक हमला किया। खैहरा ने इस घटना का वीडियो भी साझा किया और कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की उस कथित “साम, दाम, दंड, भेद” वाली रणनीति का नतीजा है, जिसका जिक्र हाल ही में उन्होंने किया था। कांग्रेस का आरोप है कि पंजाब पुलिस और डीजीपी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि हमलावरों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम का संरक्षण प्राप्त है। जख्मी व्यक्ति ने वीडियो में विधायक और साथियों पर लगाए आरोप इसका एक वीडियो भी विधायक खैहरा द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें खुन से लथपथ व्यक्ति आप विधायक पर गंभीर आरोप लगा रहा है। जख्मी हुआ व्यक्ति दिलावर सिंह जख्मी हालत में कह रहा है कि आप विधायक बलजिंदर कौर, उनके पिता दर्शन सिंह और विधायक के दोनों भाइयों सहित अन्य कई आप नेताओं के नाम लेते हुए मारपीट के आरोप लगाए। दिलावर बोला- मेरी मौत के जिम्मेदार विधायक और उनके साथी हैं दिलावर सिंह ने कहा- मेरे साथ जो भी मारपीट की गई है, अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार ये सब लोग होंगे। क्योंकि उन्होंने गुंडे भेजकर मेरी टांगे तुड़वा दीं गईं। चन्नो शर्मा ढाबे नेयर टोल प्लाजा पर करीब 15 से 20 लोगों ने एक साथ आकर हमला किया था। मुझे धमकी दी गई है कि तुम्हारे परिवार को भी मारा जाएगा और तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे। मेरी मांग है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही दिलावर सिंह ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने और राजनीतिक दबाव होने के आरोप लगाए हैं।
पंजाब कांग्रेस कार्यक्रता पर बठिंडा में जानलेवा हमला:पीड़ित का आप विधायक और परिजनों पर आरोप; MLA खैहरा बोले-केजरीवाल गैंग पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी
5