पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ मुंबई में जॉइंट ऑपरेशन के बाद विदेश में बैठे खालिस्तान विचारधारा के गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सारे मामले की जानकारी साझा की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या की थी। अमेरिका में बैठे कन्नू से सीधा कनेक्शन जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने यह हत्या अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की। पुलिस के मुताबिक हाल की दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने इस मामले में पोजेवाल नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कौन है लक्की पटियाल, पढ़ें लक्की पटियाल पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में गिना जाता है और वह दविंदर बंबीहा गैंग का अहम सदस्य है। इस गैंग का नाम पंजाब में कई हत्याओं, फिरौती और सुपारी किलिंग से जुड़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, लक्की पटियाल इस समय युरोप के आर्मेनिया में छिपा हुआ है और वहीं से गैंग की गतिविधियों को ऑपरेट करता है। उस पर पंजाब पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की कड़ी नजर है।
पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस का मुंबई में बड़ा ऑपरेशन:गैंगस्टर लक्की पटियाल के 2 ऑपरेटिव गिरफ्तार, अमेरिका से मिले थे हत्या करने के आदेश
5
previous post