पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की मौत दम घुटने से हुई थी। कंचन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत से पहले उनका गला घोंटा गया था। हालांकि अभी तक मौत से पहले रेप की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस पूरी वरादात की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली है, जो कि वारदात के बाद यूएई भाग गया। हालांकि पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मेहरों की अमृतसर पहुंचने में दो लोगों ने मदद की
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर यूएई गया है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से यह बात स्पष्ट हो चुकी है। वहीं, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि कमल कौर की हत्या के बाद अमृतपाल सिंह मेहरों को बठिंडा से अमृतसर पहुंचने में दो लोगों ने मदद की थी। इनमें तरनतारन निवासी रणजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बठिंडा पुलिस ने रणजीत सिंह का भी एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी कर दिया है। साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तीन साल पहले ही विदेश में बसना चाहती थी
कनाडा में रह रही इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कमलजीत कौर भाभी तीन साल पहले विदेश में बसना चाहती थी। उसने इस बारे में उससे पूछा भी था। चूंकी भारत में टिक-टॉक बैन है इसलिए कमल कौर विदेश में रहकर टिक-टॉक पर अपने वीडियो बनाना चाहती थी। साथ ही उसने सुरलीन कौर को ये भी बताया था कि उसे धमकियां मिल रही हैं। कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड से मिली थी कमल कौर
सुरलीन ने यह भी दावा किया कि कमल कौर का एक बॉयफ्रेंड भी था। सुरलीन ने कहा कि हाल ही में जो कमल कौर की एक वीडियो वायरल हुई थी, उसमें उस लड़के की आवाज है। हालांकि, उन्होंने उसका नाम नहीं बताया। सुरलीन ने यह भी दावा किया कि उस वीडियो में जो गाना चल रहा है, वह दो महीने पहले रिलीज हुआ था। इसका मतलब है कि कमल कौर कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड से मिली थी। सुरलीन ने यह भी बताया कि उसके पास कमल कौर के बॉयफ्रेंड की रिकॉर्डिंग भी है। अगर केस रेप के मामले में बदलता है, तो वह इसे जारी करेगी। 10 पॉइंट्स में जानिए कमल कौर भाभी के मर्डर की पूरी प्लानिंग…
पंजाब की कमल भाभी गला घोंटकर मारी गई:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, रेप की नहीं हुई पुष्टि; UAE भागा आरोपी अमृतपाल
6