6
पंजाब के तरन तारन में पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. गगनदीप सिंह नाम का जासूस पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला और आईएसआई के संपर्क में था. आईएसआई को भारतीय सेना की डिप्लॉयमेंट और अन्य खुफिया जानकारी दे रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सेना की मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को दी थी.
उसके पास से रिकवर किए गए मोबाइल फोन से आईएसआई से शेयर की गई खुफिया जानकारी और 20 जासूसों के संपर्क की डिटेल्स मिली हैं. खुफिया जानकारी देने के बदले आईएसआई से पेमेंट मिलती थी. पिछले पांच साल से गगनदीप सिंह ,गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था.