पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के जिला दफ्तरों में चल रही करप्शन के खिलाफ एक्शन किया है। ब्यूरो ने (RTA) गुरदासपुर, स्टेट इंस्टीट्यूट आफ आटोमोबाईल एंड ड्राइविंग स्किल सैंटर, महूआना जिला श्री मुक्तसर साहिब के मुलाजिमों और गुरदासपुर जिले में काम कर रहे प्राईवेट दस्तावेज़ एजेंटों के बीच मिलीभुगत को पकड़ा है। विजिलेंस ब्यूरो ने सात मुलजिमों के विरुद्ध भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है, जिनमें से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) समेत चार मुलजिमों को अरेस्ट कर लिया है। विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक पठानकोट निवासी व्यक्ति से मिली शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरटीए, गुरदासपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रतिभा शर्मा के खिलाफ गहनता से जांच शुरू की थी। अब तक की जांच के आधार पर इस केस में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून, आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है।
पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग में करप्शन पर एक्शन:विजिलेंस ब्यूरो ने सात मुलाजिमों पर FIR दर्ज की, एमवीआई समेत चार अरेस्ट
1