भास्कर न्यूज| लुधियाना 75वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में सोमवार को हुई। पहले ही दिन महिला और पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गए। पंजाब की टीम ने आखिरी पलों में जोरदार वापसी कर राजस्थान को 83-80 से हराकर जीत दर्ज की। गुजरात ने कर्नाटक को 67-44 से, यूपी ने एमपी को 52-30 से और ओडिशा ने असम को 45-34 से मात दी। तमिलनाडु ने तेलंगाना को 71-36 और केरल ने वेस्ट बंगाल को 69-28 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में मिजोरम ने पुड्डुचेरी को 67-65 से हराया। तमिलनाडु ने एमपी को 74-57 से, छत्तीसगढ़ ने सिक्किम को 56-14 से और महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 57-52 से मात दी। तेलंगाना ने वेस्ट बंगाल को 50-39, कर्नाटक ने त्रिपुरा को 68-17 और जम्मू ने अंडमान को 63-10 से हराया। पंजाब ने यूपी को 74-67 से हराकर शानदार शुरुआत की। चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने किया। 9 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 31 पुरुष और 27 महिला टीमों समेत कुल 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 900 से ज्यादा खिलाड़ी 160 मुकाबलों में उतरेंगे, जिनमें 108 लीग और 52 नॉकआउट मैच होंगे। सभी मैचों में प्रवेश मुफ्त रखा गया है। स्टेडियम खचाखच भरा रहा। बच्चों और युवाओं का जोश देखने लायक था। आयोजकों ने बताया कि उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और नशों से दूर करना है। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि खेल ही युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं और यह चैंपियनशिप नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देगी। खिलाड़ियों और कोचों का मानना है कि टूर्नामेंट उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देगा। लुधियाना में हो रही यह चैंपियनशिप सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, पूरे पंजाब के लिए गर्व का पल है। खेल महाकुंभ जैसे माहौल में नई पीढ़ी यह संदेश दे रही है कि अनुशासन और खेल ही उन्हें नशों से दूर रख सकते हैं। गुरु नानक स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलते खिलाड़ी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को सम्मानित करते संयोजक।
पंजाब ने राजस्थान को 83-80 से हराया
5