पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणियां आयोग के चेयरमैन मलकीत सिंह थिंद ने सोमवार को फाजिल्का का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैनाल रेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक जत्थेबंदियों और ओबीसी समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछड़ी श्रेणियों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मलकीत सिंह थिंद ने बताया कि आयोग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, ताकि पंजाब भर के लोग आयोग तक किसी भी कामकाज के लिए आसानी से संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। पिछली सरकारों पर कसा तंज उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब आयोग का कोई चेयरमैन जिलावार दौरा कर रहा है, जबकि पिछली सरकारों के समय ऐसा नहीं हुआ। बाद में जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। ये सभी रहे शामिल बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. मंदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुभाष चंद्र, एसडीएम वीरपाल कौर, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी बरिंदर सिंह, डीएसपी सोमनाथ, तहसील स्तर के सामाजिक न्याय व अधिकारिता अधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन राज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को दिए निर्देश इस दौरान चेयरमैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएं और दफ्तरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में डीएमसी डॉ. एरिक ने जानकारी दी कि जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले में अब तक 3440 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एडीसी (जनरल) डॉ. मंदीप कौर ने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन आम लोगों को और बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करेगा।
पंजाब पिछड़ा वर्ग आयोग चेयरमैन का फाजिल्का दौरा:ओबीसी समुदाय की सुनीं समस्याएं, बोले-हेल्पलाइन नंबर जल्द जारी होगा
4