पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित बीजेपी ऑफिस में प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए गैंगस्टर जैसी राजनीति कर रही है और बीजेपी जॉइन करने वाले नेताओं को निशाना बना रही है। जाखड़ ने कहा कि वरिष्ठ नेता और चर्चित रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत गिल ने रात में बीजेपी जॉइन की और अगली सुबह ही उनके घर पर विजिलेंस ने रेड कर दी। उन्होंने दावा किया कि पूरे पंजाब में यह संदेश फैल गया है कि अगर कोई भी नेता बीजेपी में शामिल होगा तो उसके घर पर छापा पड़ना तय है। इसे जाखड़ ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान फायरिंग मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गैंगस्टर जेल में बैठकर वारदातें करवा रहे हैं और पंजाब सरकार उन्हें रोकने के बजाय उनकी तरह काम कर रही है। उन्होंने तंज कसा कि आम आदमी पार्टी अब पार्टी नहीं रही, बल्कि ‘आम आदमी प्रॉपर्टी डिवेलपर प्राइवेट लिमिटेड’ की तरह काम कर रही है, जिसके चेयरमैन अरविंद केजरीवाल हैं। प्रधान जाखड़ ने कहा- जो नेता बीजेपी जॉइन करेगा, इस पर रेड होगी पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- पंजाब की जनता के जरिए मैं पंजाब की जनता के जरिए पंजाब सरकार और सीएम भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि अगर सलमान खान के घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है तो उन्हें इसका पता होता था कि उक्त गोली सलमान खान को नहीं लगेगी। बल्कि ये सिर्फ डराने के लिए था। ये सिर्फ आतंक फैलाने के लिए था। लॉरेंस जेल में बैठा है और उसने जेल में बैठकर ये कांड करवा दिया। जाखड़ ने आगे कहा- सीएम मान को ये बात इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी जैसे गैंगस्टरों को सरकार रोकना तो दूर, बल्कि उनसे सीख ले रही है। सरकार एक गैंग और गैंगस्टर के तौर पर काम कर रही है। पंजाब में राजनीतिक गैंग बना हुआ है। बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता गिल के घर पर विजिलेंस की रेड इस गैंग के तहत की गई। मगर पूरे पंजाब में एक बात फैल गई है कि अगर कोई भी बीजेपी जॉइंन करेगा तो उस पर रेड होनी तय है। जाखड़ बोले- सरकार एक गैंगस्टर की तरह काम कर रही पंजाब बीजेपी प्रधान जाखड़ ने कहा- सरदार भगवंत मान को इस बात का जवाब देना चाहिए। ये किसी भी व्यक्ति की डैमोक्रेसी की हत्या करने वाली बात है। ये किसी व्यक्ति की अपनी सूझबूझ है कि वह किस पार्टी के साथ जाएगा। किसी अन्य बड़े नेता ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की मर्जी के बिना बीजेपी जॉइन कर ली तो उस पर ऐसी कार्रवाई कर दी गई। मगर इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा कई घोटाले किए गए। जिनकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है। जाखड़ ने कहा- गिल ने रात में बीजेपी जॉइन की और सुबह उन्होंने ने मुंह भी नहीं धोया होगा और उन पर विजिलेंस की रेड कर दी गई। ये सब कुछ सरकार एक गैंगस्टर की तरह काम कर रही है। पंजाब में मूंछ मरोड़ कर राजनीति की जाती है, ना कि किसी का हाथ मरोड़ कर। जाखड़ बोले- आम आदमी पार्टी कंपनी चला रही जाखड़ ने आगे कहा- पंजाब सरकार ने जब से लैंड पूलिंग मुद्दा आया है, तब से सरकार को और कोई जवाब नहीं आ रहा है। वैसे भी दिल्ली वालों ने पंजाब सरकार सिर्फ ठेके पर दी हुई है। सरकार का मालिक तो कोई और है। उन्हें बताया गया है कि सिर्फ मेरे कारोबार को मत छेड़ना, बाकी जो करना है करो। जाखड़ ने कहा- जब से किसान ने लैंड पूलिंग मुद्दे का किसानों ने विरोध शुरू किया है। ये सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं, बल्कि ये आम आदमी प्रॉपटी डवेलपर प्राइवेट लिमिटिड नाम के कंपनी रजिस्ट्र करवा लेनी चाहिए, क्योंकि वह कारोबार चला रहे हैं, ना कि पार्टी। जिसके चेयरमैन अरविंद केजरीवाल हैं। इस कंपनी के किसी पद पर सीएम भगवंत मान का नाम हो या न हो, चेयरमैन बता पाएंगे। जाखड़ ने कहा- मैं सीएम भगवंत मान और उनके सपोले को कहना चाहता हूं कि ये जो आप फसल बीज रहे हैं, इस आपको काटना पड़ेगा। जिन्होंने सरकार ठेके पर दी है, ये कहां से चले जाएंगे। मगर आपको बाद में दिक्कत होगी।
पंजाब बीजेपी प्रधान ने AAP को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया:जाखड़ बोले-केजरीवाल कंपनी के चेयरमैन, दिल्लीवालों ने पंजाब सरकार ठेके पर दी, मालिक कोई और
1