पंजाब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़े और किसान, नौजवान को सरकारी नीतियों का फायदा मिले, इसके लिए खूब काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हो रहे कामों से पंजाब के विकास को नई रफ्तार मिली है.
मान सरकार पंजाब में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए खूब काम कर रही है. इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराने के साथ नीतिगत सुधार किए जा रहे हैं.
किसानों के लिए नई लैंड पूलिंग नीतिमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार भविष्य की जरूरतों का ध्यान रखते हुए पंजाब के समग्र विकास के लिए नई और प्रगतिशील भूमि पूलिंग नीति लाने को मंजूरी दी है.
इसका उद्देश्य भूमि मालिकों, प्रोमोटरों और कंपनियों को पंजाब की विकास योजना में भागीदार के रूप में शामिल करना और भूमि मालिकों की भूमि पूलिंग में रुचि बढ़ाना है.
किसानों का शोषण रुकेगा, मिलेंगे कई लाभपंजाब सरकार द्वारा मंजूर की गई नई लैंड पूलिंग नीति छोटे और हाशिए पर धकेले गए किसानों को लाभ पहुंचाएगी. इस नीति से पंजाब में हाउसिंग से जुड़े प्रोजेक्ट आसानी से पूरे होंगे.
इस नीति के परिणामस्वरूप किसानों को खूब लाभ होगा. किसानों का शोषण नहीं होगा और सीधे तौर पर करोड़ों रुपये का लाभ होगा. कोई भी निजी डेवलपर या भू-माफिया किसानों का शोषण नहीं कर सकेगा. यह नीति यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को निजी डेवलपर्स द्वारा किए जाने वाले शोषण से सुरक्षित रखा जाए.
जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण नहीं होगामान सरकार की नई लैंड पूलिंग पॉलिसी से किसान के पास यह अधिकार होगा कि सरकार को जमीन देनी है या नहीं. किसान या तो अपनी जमीन रख सकते हैं और खेती जारी रख सकते हैं या इसे बेचने का विकल्प चुन सकते हैं. पहले की तरह जबरदस्ती कोई जमीन अधिग्रहित नहीं होगी.
अगर किसान अपनी जमीन देने को राजी होंगे, तो जमीन सीधे सरकार को दी जाएगी, निजी डेवलपर्स को नहीं. सरकार जमीन का पूरी तरह विकास करेगी और किसानों को प्लॉट वापस करेगी, जिसमें सड़कें, बिजली और पानी के कनेक्शन, सीवरेज पाइप, स्ट्रीट लाइटें और पार्क जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
पंजाब में आएगी नई लैंड पूलिंग नीति, किसानों को मिलेगा अधिक फायदा
2