पंजाब में आज यलो अलर्ट:अगले 72 घंटे सामान्य रहेंगे, 21 से बारिश का नया दौर शुरू; डैम अभी भी 50% तक खाली

by Carbonmedia
()

पंजाब में आज बारिश को लेकर एक बार फिर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बीते दिन हुई बारिश के बाद राज्य के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की कमी देखने को मिली है। आज के बाद अगले तीन दिन राज्य में हालात सामान्य रहने वाले हैं, लेकिन 21 जुलाई से राज्य में दोबारा से बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार आज राज्य का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम पाया गया है। जबकि राज्य में सर्वाधिक तापमान पठानकोट में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि अमृतसर में तापमान 31.2 डिग्री, लुधियाना में 32 डिग्री, पटियाला में 31 डिग्री, बठिंडा में 32.9 डिग्री और गुरदासपुर में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बीती शाम 5.30 बजे तक पठानकोट में 7 मिमी, फाजिल्का व फिरोजपुर में 3.5 मिमी, बठिंडा में 1 मिमी, लुधियाना में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि शाम अमृतसर व आसपास के एरिया में भी बारिश देखने को मिली। 21 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम जून माह के मुकाबले जुलाई में राज्य में मानसून थोड़ा कमजोर दिख रहा है। 1 जून से 16 जुलाई तक की बात करें तो राज्य में 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। यानी कि राज्य में 150.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्यता 133.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। लेकिन अगर 1 से 16 जुलाई तक की बात करें तो राज्य में सामान्य से मात्र 2 फीसदी ही अधिक बादल बरसे हैं। राज्य में सामान्यता 79.4 मिमी बारिश होती है और अभी तक 81 मिमी ही बारिश हुई है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में औसतन बारिश अधिक देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जुलाई से राज्य में दोबारा से बारिशों का दौर शुरू होने वाला है। 21 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 18 से 20 जुलाई तक तीन दिन राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। डैम अभी भी तकरीबन 50 फीसदी सूखे 16 जुलाई 2025 को सुबह 6 बजे सतलुज, ब्यास और रावी नदियों पर बने प्रमुख बांधों की स्थिति निम्न प्रकार रही- भाखड़ा डेम (सतलुज नदी पर): इस डेम की पूर्ण भराव ऊंचाई 1685 फीट है और इसकी कुल संग्रहण क्षमता 5.918 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) है। बुधवार सुबह डेम का जलस्तर 1594.57 फीट दर्ज किया गया, जिसमें 2.920 एमएएफ पानी संग्रहित था। यह कुल क्षमता का लगभग 49.34 प्रतिशत है। पिछले वर्ष इसी तारीख को जलस्तर 1597.77 फीट और संग्रहित जल 2.994 एमएएफ था। पानी की आवक 35,412 क्यूसेक रही जबकि निकासी 27,062 क्यूसेक रही। पोंग डेम (ब्यास नदी पर): पोंग डेम की पूरी भराव ऊंचाई 1400 फीट और कुल संग्रहण क्षमता 6.127 एमएएफ है। इसका जलस्तर 1328.53 फीट रहा और इसमें 2.485 एमएएफ पानी संग्रहित था, जो कुल क्षमता का 40.56 प्रतिशत है। गत वर्ष इस दिन जलस्तर 1315.98 फीट था और पानी की मात्रा 1.974 एमएएफ थी।पानी की आवक 21,815 क्यूसेक और निकासी 17,439 क्यूसेक रही। थीन डेम (रावी नदी पर): थीन डेम की पूर्ण भराव ऊंचाई 1731.98 फीट और कुल क्षमता 2.663 एमएएफ है।जलस्तर 1658.05 फीट रहा और पानी की मात्रा 1.476 एमएएफ दर्ज की गई, जो कुल क्षमता का 55.43 प्रतिशत है। पिछले वर्ष आज के दिन जलस्तर 1641.22 फीट और संग्रहित जल 1.273 एमएएफ था। रावी में पानी की आवक 7,059 क्यूसेक और निकासी 9,413 क्यूसेक रही। राज्य के प्रमुख शहरों में आज मौसम अमृतसर- आज बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- आज बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- आज बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- आज बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- आज बादल छाएंगे, बारिश का भी अनुमान है। तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment