पंजाब में किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे:लैंड पूलिंग पॉलिसी का कर रहे विरोध, मामला हाईकोर्ट में, सरकार नीति को बता रही फायदेमंद

by Carbonmedia
()

पंजाब सरकार की जमीन अधिग्रहण वाली लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ अब किसानों का विरोध तेज हो गया है। यह मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। आज किसानों की ओर से इसी मुद्दे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जो संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर तक राज्य के 23 जिलों में यह मार्च निकाला जाएगा, जो गांव-गांव तक जाएगा। किसानों का कहना है कि यह उनका पक्का संघर्ष है और जब तक सरकार यह पॉलिसी वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 65 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित होगी
सरकार द्वारा करीब 65,000 एकड़ जमीन को लैंड पूलिंग स्कीम के तहत अधिग्रहित किया जाना है। लैंड पूलिंग में, जब सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहित करती है, तो उसके बदले पैसे नहीं बल्कि उसी जमीन से रिहायशी और कॉमर्शियल प्लॉट दिए जाते हैं। मौजूदा सरकार ने इस संबंध में एक नई नीति बनाई है। सरकार ने जिन क्षेत्रों में लैंड पूलिंग स्कीम लागू करनी है, वहां की जमीन की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इन क्षेत्रों में अर्बन एस्टेट बसाई जानी है। इन क्षेत्रों में किसानों से ली जाएगी जमीन
सरकार द्वारा जिन क्षेत्रों को लैंड पूलिंग पॉलिसी में शामिल किया गया है, उनमें, मोहाली, रूपनगर, राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, समराला, जगराओं, पटियाला, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मानसा, मोगा, फिरोजपुर, नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, फगवाड़ा, नकोदर, अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला, तरनतारन और पठानकोट शामिल है। यहां पर सरकार ने अर्बन एस्टेट विकसित करने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दी है। किसानों का पॉलिसी को लेकर क्या है विरोध 1. किसानों का कहना है कि सरकार ने जिन क्षेत्रों के लिए लैंड पूलिंग की नोटिफिकेशन जारी की है, वहां जमीनों की रजिस्ट्री और सीएलयू (CLU) बंद कर दिए गए हैं, जिससे वे बेहद परेशान हैं। 2. सरकार ने इसे स्वैच्छिक नीति बताया है, लेकिन नोटिफिकेशन के बाद जमीन पर मकान निर्माण या लोन लेने पर पाबंदी लगने से यह जबरन अधिग्रहण जैसा प्रतीत होता है। अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्री न करने से किसान असहाय हैं। 3. किसानों ने यह भी सवाल उठाया है कि बिना सर्वे के सरकार ने सालाना भत्ता कैसे तय कर दिया? सरकार कहती है कि जब तक क्षेत्र विकसित नहीं होता, किसान अपनी जमीन पर खेती कर सकेंगे, और उन्हें ₹50,000 सालाना मिलेगा। किसानों का कहना है कि यह जमीन यदि ठेके पर दी जाए तो ₹80,000 तक सालाना मिल सकता है। 4.किसान दर्शन सिंह ने बताया कि उनके गांव की जमीन 14 साल पहले लैंड पूलिंग में गई थी, लेकिन आज तक उन्हें OHT (ओएसटी) कैटेगरी के प्लॉट नहीं मिले। पहले जो एलओआई (LOI) जारी किए गए थे, उन्हें बाद में मान्य नहीं माना गया। अब कहा जा रहा है कि 1600 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा, लेकिन किसानों का सवाल है कि क्या इतने छोटे प्लॉट में वे खेती कर सकेंगे? सरकार की लैंड पूलिंग को लेकर दलीलें लैंड पूलिंग पॉलिसी पहली बार अकाली सरकार के समय 2011 में लाई गई थी। बाद में इसे कैप्टन सरकार और फिर भगवंत मान सरकार ने कुछ संशोधनों के साथ आगे बढ़ाया। जून 2025 में पंजाब कैबिनेट ने नई लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी दी, जिसके तहत प्रदेशभर में जमीन अधिग्रहण कर इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और रिहायशी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। 1. जमीन का मालिक यदि अपनी मर्जी से देना चाहे तो दे सकता है, सरकार जबरदस्ती अधिग्रहण नहीं करेगी। पहले सरकार जिस क्षेत्र में प्रोजेक्ट घोषित करती थी, वहां की पूरी जमीन जबरन अधिग्रहित की जाती थी। 2. सरकार का दावा है कि 21 दिन के अंदर LOI (Letter of Intent) जारी कर दिया जाएगा। पहले इसमें 6 महीने तक लग जाते थे। LOI मिलने के बाद जमीन मालिक जमीन का उपयोग अपनी मर्जी से कर सकता है। नए नियम के तहत पहले जमीन को अर्बन एरिया के रूप में चिह्नित किया जाएगा, फिर नोटिफिकेशन जारी कर मालिकों को सूचित किया जाएगा। जो लोग जमीन देना चाहेंगे, उन्हें योजना में शामिल करते हुए ₹50,000 का चेक दिया जाएगा। 3. एक कनाल जमीन देने पर सरकार बदले में 125 वर्ग गज रिहायशी प्लॉट और 25 वर्ग गज कॉमर्शियल प्लॉट देगी। यानी 33%–38% जमीन प्लॉट्स के रूप में वापस मिलेगी, जिसकी कीमत लगभग बराबर बताई जा रही है। अगर कोई किसान कॉमर्शियल प्लॉट नहीं लेना चाहता तो उसे 3 गुना अधिक रिहायशी प्लॉट मिलेगा। उदाहरण: यदि 200 वर्ग गज का कॉमर्शियल प्लॉट नहीं चाहिए तो उसके बदले 600 वर्ग गज रिहायशी प्लॉट मिलेगा। 4. जब तक जमीन मालिक को प्लॉट अलॉट नहीं होता, तब तक उसे ₹1 लाख सालाना मुआवजा दिया जाएगा, जिस पर हर साल 10% ब्याज भी मिलेगा। लैंड पूलिंग पोंजी स्कीम है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि “यह लैंड पूलिंग स्कीम नहीं, बल्कि एक पोंज़ी स्कीम है। यह किसानों की जमीनें हड़पने के इरादे से बनाई गई है। हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।” एक भी इंच किसानों की नहीं जाने देंगे शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि “यह नीति पंजाब के लोगों से सीधा धोखा है। जमीन एक्वायर करने के सारे नियमों को तोड़कर, इन्होंने अपने नियम बनाए है। इन्हें पता है कि इनकी सरकार का डेढ़ साल ही बचा है, इसलिए ये 25 से 30 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। हम इन्हें एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे।” सत्ता में आए तो पॉलिसी को रद्द करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) ने आरोप लगाया कि “आप सरकार किसानों की जमीन पर अरबों रुपए का लोन लेकर वह पैसा चुनाव में बांटकर अगली बार सरकार बनाना चाहती है। राज्य की आर्थिक हालत दिवालिया है। आप सरकार पंजाब को चला नहीं पा रही। हमारी सरकार आते ही यह नीति रद्द कर दी जाएगी।”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment