पंजाब के कपूरथला में आज सुबह एक पावर हैल्थ क्लब (जिम) के बाथरूम से एक युवक की लाश बरामद की। युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई। जिम के बाथरूम में युवक के पास से एक इंजेक्शन भी बरामद किया गया। ये घटना कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र के पास स्थित जिम की है। जब बाथरूम में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह निवासी गांव खेड़ामाझा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह पिछले तीन महीने से इस जिम में आता था। बाथरूम में मिला शव और सिरिंज जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह प्रदीप सिंह मंगलवार सुबह जिम पहुंचा। कुछ समय वर्कआउट करने के बाद वह बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो अन्य जिम सदस्य चिंतित हो गए। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला, तो प्रदीप का शव अंदर पड़ा था और उसके पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम को सील कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नशे का इंजेक्शन लगने की आशंका पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि प्रदीप सिंह की मौत संभवत नशे का इंजेक्शन लगाने के कारण हुई है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सटीक पुष्टि हो सकेगी। इस घटना से जल्लोखाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और जिम में आने वाले युवाओं के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सिरिंज और अन्य सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि प्रदीप ने नशे का इंजेक्शन कहां से और कैसे लिया, ताकि इस नेटवर्क तक पहुंचा जा सके। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पंजाब में जिम के बाथरूम से युवक का शव मिला:नशे का इंजेक्शन लगाते में हुआ ओवरडोज, तीन माह से आ रहा था जिम
1