2
पंजाब की मोहाली पुलिस ने जमीन ने लोगों की जमीन को अपना बताकर बेचने वाली गैंग के पांच मेंबरों को दबोचा है। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए रिकवर किए है। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया है। मोहाली के SP देहाती मनप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी है।