पंजाब में बढ़ते जल स्तर को लेकर जालंधर प्रशासन अलर्ट:​​​​​​​सेना, NDRF-SDRF, पुलिस को सतर्क रहने के आदेश, डीसी बोले-स्थिति से लड़ने के लिए तैयार

by Carbonmedia
()

बरसात के मौसम के मद्देनज़र जालंधर प्रशासन ने जिला में बाढ़ जैसी किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने इस संबंध में व्यापक और ठोस प्रबंध सुनिश्चित किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नहरों, नालों, पानी के रास्तों और गांवों के निकासी तंत्र की सफाई, नदियों के किनारों को मजबूत करने और गांवों में तालाबों का पानी निकालने जैसे सभी उपाय पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। डीसी बोले- फ्लड को लेकर हमारी तैयारियां पूरी डॉ. अग्रवाल ने कहा- किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू की बोरियां, फ्लडलाइट्स, सर्चलाइट्स, लाइफ जैकेट्स, रस्सियां, नावें और अन्य जरूरी उपकरण भी तैयार रखे गए हैं। सार्वजनिक सुविधा के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर फ्लड कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए गए हैं, जहां लोग आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि बाढ़ सुरक्षा को लेकर कई मॉक ड्रिल भी करवाई गई हैं। हाल ही में जिला प्रशासन ने भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के सहयोग से सतलुज नदी के किनारे स्थित गांव तलवंडी कलां में बाढ़ सुरक्षा अभ्यास किया। डीसी बोले- दिक्कत आने पर संबंधित एसडीएम से संपर्क करें डॉ. अग्रवाल ने पंजाब सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि बरसात के मौसम के दौरान लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सभी नहरों और नालों की सफाई करवाई जा चुकी है। यदि किसी गांव में निकासी से जुड़ी कोई समस्या आती है तो लोग संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जरूरत के लिए फ्लड कंट्रोल रूम या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment