पंजाब सरकार ने पारंपरिक बैलगाड़ी दौड़ को फिर से शुरू करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस पहल के तहत 29 जुलाई को महिमा सिंह वाला फुटबॉल स्टेडियम में एक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे और इस दौरान वे लोगों के साथ विचार-विमर्श भी करेंगे। विधायक जीवन सिंह संगोवाल और नशा मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने सोमवार को इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि CM मान ने यह कदम पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह आयोजन पंजाब सरकार द्वारा “पशु क्रूरता निवारण (पंजाब संशोधन) अधिनियम और बैलगाड़ी दौड़ संचालन नियम, 2025” को मंजूरी देने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। विधायक संगोवाल और बलतेज पन्नू ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बैलगाड़ी दौड़ में शामिल लोगों से बातचीत भी करेंगे और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनेंगे। यह कदम “पंजाब प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (पंजाब संशोधन) बिल 2025” के पारित होने के बाद उठाया गया है, जिससे राज्य में बैलगाड़ी दौड़ को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। यह आयोजन न केवल बैलगाड़ी दौड़ की सांस्कृतिक महत्ता को उजागर करेगा, बल्कि पंजाब की परंपराओं को भी जीवंत बनाएगा।
पंजाब में बैलगाड़ी दौड़ को मिली मंजूरी:कल महिमा सिंह वाला में होगा आयोजन,CM मान करेंगे शिरकत
1