पंजाब में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट ने पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 1000 मेडिकल ऑफिसर (जनरल) की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 22 अप्रैल को शुरू हुई थी। यूनिवर्सिटी ने 25 अप्रैल से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब के निर्देशों के अनुसार बाद में आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई तक बढ़ा दी गई थी और इस संबंध में सूचना समाचार पत्रों और वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक की गई थी। लिखित परीक्षा 3 जून को अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, मोहाली, संगरूर और फरीदकोट समेत राज्य के 16 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 547 अभ्यर्थी रहे थे गैरहाजिर-यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 4349 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कराया, जिनमें से लगभग 3802 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 547 गैरमौजूद रहे। पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, 33% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। परीक्षा में कुल 3754 अभ्यर्थी सफल हुए है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी और अभ्यर्थियों से आपत्तियां (यदि कोई हो) मांगीं। सभी संभावित आपत्तियों की जांच के बाद वीरवार (12 जून 2025) को अंतिम परिणाम जारी किया गया, जो अब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब मेरिट बनाई जाएगी। यह भर्ती पंजाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
पंजाब में मेडिकल ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट जारी:1000 पदों के लिए हुआ था पेपर, 3754 अभ्यर्थी पास, मेरिट बनेगी
8