पंजाब सरकार द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मौके पर राज्य स्तरीय समारोह फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अदा करेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां फिरोजपुर में तिरंगा फहराएंगे, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा रूपनगर में ध्वजारोहण करेंगे। सरकार की ओर से पूरे कार्यक्रम का शेडयूल जारी कर दिया गया है इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को फरीदकोट में ध्वजारोहण करना था। लेकिन कार्यक्रम से चार दिन पहले नेहरू स्टेडियम समेत रेलवे स्टेशन पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए थे और दीवारों पर नारे लिखे मिले थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी। उस समय सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को धमकी भी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री का फरीदकोट दौरा रद्द कर दिया गया था। हालांकि प्रशासन ने इस कारण से इनकार किया था
पंजाब में स्वतंत्रता दिवस का प्लान जारी:फरीदकोट में सीएम मान; फिरोजपुर में विधानसभा स्पीकर संधवां, रूपनगर में फाइनेंस मंत्री हरपाल चीमा फहराएंगे तिरंगा
2