Punjab Mukhyamantri Sehat Yojana: पंजाब सरकार ने राज्यवासियों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (मंगलवार, 8 जुलाई) पंजाब में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्घाटन किया.
इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. यह योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी और गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे.
अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना विकास अधूरा है- अरविंद केजरीवाल
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पंजाब में एक क्रांतिकारी दिन है. यह फैसला गरीबों की जिंदगी बदल देगा. जब भारत जैसे देश में किसी के घर में बीमारी आती है तो पूरा परिवार कर्ज में डूब जाता है. आज का यह कदम 50 साल पहले ही उठाया जाना चाहिए था.” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं- शिक्षा और स्वास्थ्य. उन्होंने दावा किया कि अगर ये दोनों सेवाएं मजबूत नहीं होंगी, तो देश का विकास अधूरा रहेगा.
3 साल में 881 मोहल्ला क्लिनिक खुलवाए- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में जापान और सिंगापुर का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इन देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार कर वैश्विक पहचान बनाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब उनकी सरकार बनी थी, तब मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की गई थी, जो अब कई जगह बंद किए जा रहे हैं. वहीं, पंजाब में अब तक 881 मोहल्ला क्लिनिक खोले जा चुके हैं और जल्द ही 200 और क्लिनिक शुरू किए जाएंगे यानी 1000 मोहल्ला क्लिनिक जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स भी पूरी तरह कवर होंगे.
पंजाब में शुरू हुई एक नई ‘स्वास्थ्य क्रांति’🩺🏥पंजाब में अब आप किसी भी अस्पताल में जाओ और आपका ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा। यह योजना 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को आपकी चिंता है। सरकार कैंप लगवाएगी, जहां आपको केवल वोटर और आधार कार्ड… pic.twitter.com/mPjIIdRPkk
— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2025
क्या है नई मुख्यमंत्री सेहत योजना?
इस नई “मुख्यमंत्री सेहत योजना” के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में किसी भी बीमारी का इलाज पूरी तरह मुफ्त और कैशलेस होगा. योजना को तीन महीने में पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा. नागरिकों को सिर्फ आधार और वोटर कार्ड दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिससे परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग हेल्थ कार्ड मिलेगा.
अगर किसी का कार्ड न बना हो, तो अस्पताल में ही इलाज के दौरान तुरंत कार्ड बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पंजाब के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई सुबह बताया.