अमृतसर | सोमवार को पंजाब रोडवेज पनबस, पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन पंजाब 25/11 द्वारा पंजाब के सभी डिपो पर गेट रैलियां की गई। अमृतसर डिपो-1 और 2 पर की गई गेट रैली को दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में नहीं थी तो बड़े-बड़े बयान देती थी कि ठेका कर्मचारियों को तुरंत स्थायी किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने 1 जुलाई 2024 को बैठक करके 1 महीने के अंदर यूनियन की मांगों को हल करने के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन कमेटी को बने हुए 1 साल हो गया है, कमेटी ने अभी तक एक भी मांग का समाधान नहीं किया है। 10-12 सालों से ठेका सिस्टम के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया गया है। ठेका सिस्टम के तहत लूट दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मांगों का समाधान निकालने की बजाय सरकार कर्मचारियों को लूटने के नए-नए तरीके खोज रही है। डिपो अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि पनबस, पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों का लंबे समय से ठेका सिस्टम के तहत शोषण किया जा रहा है। साथ ही 9 फरवरी 2025 को पंजाब के परिवहन मंत्री ने एक कमेटी का गठन करके 2 महीने के भीतर मांगों को हल करने का आश्वासन दिया, जो नहीं हुआ।
पंजाब रोडवेज कर्मचारी कल से 3 दिन करेंगे चक्का जाम
4