पंजाब लैंड पुलिंग नीति पर पूर्व मंत्री AAP पर भड़के:सांपला बोले- सरकार किसानों के हक छीनना चाहती है, ये स्कीम विनाशकारी कमद

by Carbonmedia
()

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ भूमि अधिग्रहण के अहम मुद्दे को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला जालंधर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार पर भूमि अधिग्रहण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ने उक्त स्कीम की निंदा करते हुए कहा- इस स्कीम के आने के बाद गरीब किसान का क्या होगा। क्योंकि उक्त स्कीम लागू होने के बाद गरीब किसान न को उक्त जमीन बेच सकेगा और ना ही उस लोन ले सके। ऐसे में किसानों के हक कौन देगा। सरकार का काम लोगों को हक दिलाना है, ना कि उनके हक छीनना। सांपल ने कहा- हमारी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर दोगुने पैसे दिए सांपला ने आगे कहा- जब हमारी सरकार ने आदमपुर में एयरपोर्ट बनवाया था, जब हमने 40 एकड़ जमीन ली थी। हमने किसानों से बातचीत कर उन्हें दोगुने पैसे दिए थे। जिसके बाद उक्त एयरपोर्ट बनाया गया और किसानों फायदा दिया गया। पंजाब सरकार 40 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण करने जा रही है, जिसमें कोई प्रगति का काम नहीं, बल्कि कॉलोनियां काटी जाएंगीं। सांपला बोले- सरकार की ये स्कीम विनाश की ओर कदम सांपला ने कहा- सरकार का ये कदम विनाश की ओर एक कदम है। जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हमारी पार्टी किसान नेताओं के साथ खड़ी है। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हमारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस पर रणनीति बनाएंगे। जब समय आएगा तो तब उस रणनीति पर भी हम काम करेंगे और आम आदमी पार्टी की इस नीति की पोल खोलेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment