पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज से:बेअदबी मामले में कठोर कानून बनाने की तैयारी; विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में

by Carbonmedia
()

पंजाब विधानसभा का आज (10 जुलाई) से दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। हालांकि, यह सत्र बेअदबी के मामले में सख्त कानून बनाने को लेकर बुलाया गया है, लेकिन सत्र में सत्ता पक्ष नशों के खिलाफ कार्रवाई और विशेषकर बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को प्रमुखता से पेश करेगा। मजीठिया का बचाव करने वाले नेताओं को घेरने की कोशिश करेगी। जबकि विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। इसके अलावा, सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति का मुद्दा भी सदन में विपक्षी दल उठाएंगे। इसका संकेत सभी पार्टियों के नेताओं ने दे दिया है। इन हस्तियाें को श्रद्वाजंलि दी जाएगी आज सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान पहले जिन हस्तियों का स्वर्गवास हुआ था, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इनमें तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, लेखक डॉ. रतन सिंह जग्गी, शहीद नायक सुरिंदर सिंह और बलजीत सिंह शामिल हैं। उम्मीद है कि इसके साथ ही आज के दिन की कार्यवाही संपन्न होगी। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने मीटिंग कर तय किया है कि वह सेशन में शामिल होंगे। साथ ही इस मामले को प्रमुखता से उठाएंगे। बेअदबी के दोषियों के लिए बनेगी कठोर सजा इस सत्र में मुख्य रूप से बेअदबी मामले में सख्त सजा के प्रावधान वाला नया बिल लाया जाएगा। इसमें सख्त सजा देने की तैयारी चल रही है। हालांकि, अब तक बहस चल रही है कि सजा मौत की होगी या उम्रकैद। पता चला है कि बेशक बीएनएस की धाराएं 298 और 299 में बेअदबी से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए कानून मौजूद हैं, लेकिन सरकार इसमें सख्त कानून बनाना चाहती है। यदि सरकार अपना कानून बनाती है, तो इसे भी मंजूरी के लिए राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। पहले भी इस संबंध में कानून बनाए गए थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment