पंजाब सरकार का फोकस अब रोड नेटवर्क को सुधारने पर लग गया है। इस काम पर करीब 2400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस दौरान पूरे पंजाब में लिंक सड़कों को सुधारा जाएगा। इसी कड़ी में आज सीएम भगवंत अपने विधानसभा हलके धूरी में जा रहे हैं, जहां पर वह पहले शहीद सरदार भगत सिंह जी ढढोगल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद गांव ढढोगल में दो सड़कों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इन सड़कों के निर्माण पर 17 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत आएगी। सरकार का फोकस मूलभूत सुविधाओं पर साल 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सरकार अभी से रोड, सफाई, स्ट्रीट लाइट व लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में जुट गई है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। सरकार ने ड्रोन के जरिए सारी सड़कों की पैमाइश आदि करवाई थी। वहीं, अब इस दिशा में काम शुरू होने लगा है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने एक प्रोग्राम में ऐलान किया था कि सरकार का फोकस सड़कों पर रहेगा। करप्शन रोकने के लिए जाइंट कमेटी करप्शन रोकने के लिए सरकार काफी एक्टिव है। सीएम ने कहा कि पहले काम ऊपर से ही शुरू होता था, जैसे कि टेंडर तभी मिलेगा जब हमारा हिस्सा तय होगा। जब सड़क बनती थी, तो अफसर आ जाते थे, जिससे सड़कों की क्वालिटी से समझौता करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि पुलिस और सड़कों के ठेकेदारों पर आरोप लगाना आसान होता है। अब ठेकेदारों से कोई अफसर या नेता रिश्वत नहीं मांगेगा। इसके लिए तालमेल कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पहले एक-दो कारें होती थीं, लेकिन अब हर घर में कारें हैं। सड़कों की मेंटेनेंस के लिए पैसे दिए जाएंगे, लेकिन कोशिश होगी कि रिपेयर की जरूरत ही न पड़े।
पंजाब सरकार का फोकस रोड नेटवर्क पर:सीएम मान आज धूरी 17.21 करोड के प्राेजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, शहीद को देंगे श्रद्वाजंलि
2