1
पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग सुबह दस बजे चंडीगढ़ स्थित सीएम भगवंत मान की रिहायश पर हाेगी। इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि इस दौरान जहां सीएम लैंड पूलिंग को लेकर फीडबैक लेंगे। वहीं, कुछ विभागों में भर्ती और सेहत विभाग को लेकर अहम फैसले हो सकते है। इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी। उस समय मीटिंग ग्रुप डी की भर्ती के आयु सीमा 18 से 37 साल कर दी गई थी। इसके साथ ही नकली बीजों से जुड़े एक्ट की धाराओं में संशोधन कर कड़ी सजा का प्रावधान किया है।