पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं व उनके सहयोगियों ने उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हालांकि अभी तक इस ंसंबंध में आम आदमी पार्टी का बयान नहीं आया है। बाजवा ने अपने पत्र में मुख्य रूप से उठाए 3 प्वाइंट – बाजवा की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री और सीनियर अकाली नेता विजिलेंस के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि मजीठिया की पत्नी, गनीव कौर, विधायक हैं। विजिलेंस के अधिकारी कानून का घोर उल्लंघन करते हुए उनके घर में घुस गए और वह उनके बेडरूम तक पहुंच गए। एक महिला के खिलाफ ऐसा व्यवहार अनुचित और कानून के खिलाफ है। 2. इस मामले में, उन्होंने 25 जून, 2025 को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीन मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में महिला विधायक गनीव कौर और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के कथित कदाचार की आलोचना की गई थी। हालांकि, उक्त नेताओं और उनकी टीम ने इस वीडियो को इस तरह संपादित किया कि ऐसा लगे जैसे मैंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया हो। 3.इन नेताओं ने यह सब उनकी राजनीतिक छवि और कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया है। वीडियो को इस तरह से पेश किया गया कि जनता को गुमराह किया जा सके। इस संबंध में असली वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी है। उनका कहना है कि यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता 2023 के तहत दंडनीय है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
पंजाब सीएम मान और केजरीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत:कांग्रेस नेता बाजवा ने वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप लगाए, एफआईआर की मांग
4