लुधियाना|भीषण गर्मी में पक्षियों की मदद के लिए बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जन जागृति संघ (एनजीओ) के साथ मिलकर ‘विंग्स ऑफ कम्पैशन’ अभियान शुरू किया। अभियान के तहत स्कूल लॉन में पांच मिट्टी के पानी के बर्तन और चार पक्षी घोंसले लगाए गए, जो जन जागृति संघ की टीम-डॉ. पुनीत गुप्ता, भुवन गुप्ता, पीके जैन और पूनम गुप्ता द्वारा भेंट किए गए थे। छात्रों ने इन्हें सोच-समझकर ऐसे स्थानों पर रखा जहां पक्षियों को ठंडा पानी और सुरक्षित आश्रय मिल सके। छात्रों को बेजुबानों की मदद के लिए प्रेरित किया गया। पांच इको-बडीज़ को विशेष बैज से सम्मानित किया गया और जल्द प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अनुजा कौशल और पर्यावरण प्रबंधक विप्रा काले की उपस्थिति ने इस नेक पहल को और प्रेरणादायक बना दिया।
पक्षियों के लिए बाउल घोंसले लगाए
9