Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एस्टोनिया की इंक्रिप्टेड ईमेल सर्विस कंपनी के माध्यम से भेजा गया है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर जैसे ही धमकी भरा ईमेल आया तो हड़कंप मच गया. धमकी के बाद सोमवार (30 जून, 2025) रात तक जांच होती रही.
इस मामले में हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज हुई है. बताया जाता है कि पटना एयरपोर्ट के निदेशक को मेल आईडी kyoandroadkil@atomicmail.io से धमकी दी गई है. 28 जून की रात में मेल आया था. 29 जून को इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने नोटिस लिया. धमकी को देखते हुए हवाई अड्डे की जांच शुरू की गई. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.
माना जा रहा किसी ने शरारत की
हालांकि जांच में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. तकनीकी अनुसंधान कर यह पता लगाया जा रहा है कि मेल किसने किया था और इसके पीछे उसकी क्या कुछ मंशा थी. माना जा रहा है कि किसी ने शरारत की है. एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विक्की सिंह ने लिखित आवेदन दिया है जिसके तहत हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज हुई है.
एयरपोर्ट पर बम है…
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट डायरेक्टर के ऑफिशियल मेल पर भेजे गए मेल में लिखा था, “एयरपोर्ट पर बम है, जो कभी भी फट सकता है.” जैसे ही मेल नजर में आया तो फिर तुरंत एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी. सीआईएसएफ और थाना पुलिस के साथ बम निरोधक एवं श्वान दस्ता की टीम जांच में जुट गई.
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मेल आते ही मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला
2