पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीते सोमवार (18 अगस्त, 2025) की सुबह फतेहपुर बांध के पास से गड्ढे में एक युवक का शव बरामद हुआ था. लाश को देखने से लग रहा था कि आंखें फोड़ी गई हैं. गला रेता हुआ था. इस हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को खुलासा कर दिया है. पांच आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इस घटना में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि कल (सोमवार) सुबह सूचना मिली थी कि फतेहपुर और माधोपुर गांव के बीच पुनपुन सुरक्षा बांध के किनारे तालाब के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. घटनास्थल के पास ही ई रिक्शा और धारदार हथियार जैसे छेनी, सलाई रिंच आदि मिले थे. कॉल डिटेल से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मृतक की पहचान पटना सिटी के मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है जो ई-रिक्शा चलाता था.
बर्थडे पार्टी के लिए बुक किया ई-रिक्शा और…
पुलिस ने इस घटना को लेकर जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था. गिरफ्तार पांच आरोपियों में सुमित कुमार और सुजीत कुमार हाजीगंज के रहने वाले हैं. ये दोनों सगे भाई हैं. इन दोनों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पूरी घटना की प्लानिंग की. इसके बाद मोहम्मद शहजाद के ई-रिक्शा को एक बर्थडे पार्टी में जाने के लिए बुक किया. रात में उसे ले जाकर फतेहपुर में मार डाला.
मोहल्ले के लोग… रिश्तेदार मारते थे ताना
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मोहम्मद शहजाद का सुमित और सुजीत की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह हमेशा ई-रिक्शा लेकर घर से गुजरता था. सुजीत और सुमित को मोहल्ले और रिश्तेदार के लोग ताना मारने लगे. इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर हत्या कर देने की प्लानिंग की.
यह भी पढ़ें- बिहार: खाना खाया परिवार… फिर सोने चला गया, रात होते ही युवक ने खुद को क्यों मार ली गोली?
पटना में भाइयों ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी बहन के प्रेमी की हत्या, आंखें फोड़ीं, 5 गिरफ्तार
1