आरजेडी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव बुधवार को अखिलेश यादव की पार्टी सपा के पटना दफ्तर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की थी. अब सपा ऑफिस पहुंचकर उन्होंने बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है.
सपा प्रमुख से की थी बातचीत
तेज प्रताप यादव की सपा प्रमुख से बातचीत के बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि क्या तेज प्रताप यादव सपा की टिकट से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि तेज प्रताप यादव ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है, लेकिन आज तेज प्रताप यादव ने सपा ऑफिस पहुंचकर सबको चौंका दिया. चुनावी साल है और उनकी एक-एक सक्रियता चुनाव से जोड़ देखी जा रही है, क्योंकि उनका कोई भी बड़ा कदम आरजेडी के लिए नुश्किल बढ़ा सकता है.
तेज प्रताप यादव ने जब अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात की थी. उस दौरान अखिलेश ने तेज प्रताप से पूछा था कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे. इस पर तेज प्रताप ने हां कहा था, फिर सपा प्रमुख ने उनसे पूछा था कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, तो तेज प्रताप ने कहा था कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले वह लखनऊ आकर उनसे मिलेंगे, अब वो लखनऊ कब जाएंगे, इस पर सबकी निगाहें हैं.
तेज प्रताप ने अपना रंग बदल दिया है
दरअसल तेज प्रताप यादव के कथित संबंधों के सार्वजनिक होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद, तेज प्रताप ने अपना रंग बदल दिया है, हरा से अब वो पीला रंग धारण कर चुके हैं. उन्होंने टीम तेज प्रताप यादव भी बनाई है, जिसके साथ वो चुनावी मैदान में उतरेंगे. वो खुद महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘घबराए हुए हैं महागठबंधन के लोग’, JDU मंत्री का दावा- 2025 में 225 का लक्ष्य पूरा करेगा NDA
पटना में सपा ऑफिस पहुंचे तेज प्रताप यादव, हुआ स्वागत, अब क्या करेंगे लालू के लाल?
1