Manifesto Committee Meeting: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार (30 जून, 2025) को महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक 5-6 घंटे से ज्यादा देर तक चली. पहले खबर आई थी कि यह पहली बैठक है लेकिन मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य और विकासशील इंसान पार्टी के नेता नुरुल होदा ने कहा कि यह हमारी दूसरी बैठक है. मीडिया से होदा ने बताया कि बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा, “हम इस बैठक में जनता से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं. बैठक में बहुत सारी बातों पर चर्चा चल रही है, लेकिन आगे दो-तीन बैठकों में हमारे मेनिफेस्टो का स्वरूप बन जाएगा. आज (सोमवार) इस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे, केवल मनोज झा जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था तो वो उपस्थित नहीं हो पाए.”
नहीं किए जाएंगे वैसे वादे जो नहीं हो सकता पूरा
उन्होंने कहा, “मेनिफेस्टो तैयार करने में हमारी कोशिश यही है कि हम जनता से वैसे वादे नहीं करेंगे जिसे हम पूरा नहीं कर सकते हैं. मूल रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे बड़े मुद्दे हैं इस पर हम लोगों का फोकस है कि क्या कुछ कर सकते हैं. अभी बिहार में स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था है. शिक्षा की भी व्यवस्था काफी खराब स्थिति में है. रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन कर रहे हैं. इन सब मुद्दों पर हम लोग बात कर रहे हैं और इस पर जैसे-जैसे सभी सदस्यों की राय पर सहमति बन जाएगी तो अंतिम मुहर लग जाएगी.”
मीडिया से बातचीत में नुरुल होदा ने आगे कहा कि हम चुनाव में गठबंधन के सभी लोग मिलकर जाएंगे. पूरे गठबंधन का एक ही मेनिफेस्टो होगा. किसी पार्टी का अलग-अलग मेनिफेस्टो नहीं होगा. एक मेनिफेस्टो पर इंडिया गठबंधन या महागठबंधन कहें जनता के बीच जाएंगे. हम लोग मेनिफेस्टो इस तरह तैयार कर रहे हैं कि नई सोच के साथ कुछ बिहार में नयापन लाया जाए. बिहार कैसे तरक्की होगा यह बात जनता से करेंगे और उसे पूरा करेंगे. नई सोच वाले कई सदस्य हमारी कमेटी में हैं और सबकी अलग-अलग राय मिल रही है और सब पर अमल किया जा रहा है.
पटना में हुई महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में क्या कुछ हुआ? लिए गए ये बड़े निर्णय
2