पटना में JDU मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास फायरिंग, युवक पर चलाई गोली

by Carbonmedia
()

Patna News: बिहार में अपराधी इस तरह बेखौफ हो गए हैं कि वीवीआईपी इलाकों में भी गोलीबारी कर दे रहे हैं. गुरुवार (19 जून, 2025) की सुबह जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के आवास पास दो बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. बताया जाता है कि सुबह-सुबह लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है.
पोलो रोड स्थित वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान की जाएगी. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां कई मंत्रियों का आवास है. कई अधिकारियों का आवास है. राजधानी पटना का ये सबसे वीवीआईपी इलाका माना जाता है.

आज दिनांक 19.06.25 को #हवाईअड्डा थानान्तर्गत पोलो रोड में 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति पर फायरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई lसूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की जांच एवं #FSL एवं #डॉग_स्क्वाड टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है lउक्त… pic.twitter.com/3tSozhIfkL
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) June 19, 2025

(यह खबर अपडेट हो रही है)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment