पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शिवहर के विधायक चेतन आनंद की कथित मनमानी के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सक शुक्रवार को ‘‘अनिश्चितकालीन हड़ताल’’ पर चले गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं.
AIIMS-पटना के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे एक पत्र में ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की.
चिकित्सकों ने लगाया मारपीट का आरोप
RDA ने पत्र में आरोप लगाया, विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहराई.
अस्पताल का एक गार्ड बुरी तरह घायल हो गया और रेजिडेंट चिकित्सकों को उनके ही कार्यस्थल पर धमकियों तथा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. पत्र में कहा गया है, हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल अगली सूचना तक जारी रहेगी. हम सभी से एकजुट और दृढ़ रहने का आह्वान करते हैं.
RDA ने FIR की वैधता पर सवाल उठाए
रेजिडेंट चिकित्सकों ने पत्र में कहा, हमारा रुख न्याय, सुरक्षा और हर स्वास्थ्यकर्मी के सम्मान के लिए है. पुलिस ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन RDA को आधिकारिक तौर पर कोई प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है.
कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, प्राथमिकी कमजोर है और इसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बल और धाराओं का अभाव है.
हड़ताल से AIIMS की सेवाएं बाधित हुईं
दूसरी ओर, विधायक ने RDA के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर रेजिडेंट चिकित्सकों के खिलाफ गैर-जमानती आरोप दर्ज किए गए हैं. विधायक ने कहा कि वह पीड़ित हैं, हमलावर नहीं.
AIIMS प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए या अपने चिकित्सकों के समर्थन में कोई आधिकारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है. रेजिडेंट चिकित्सकों से काम का बहिष्कार किए जाने के कारण अस्पताल में आपातकालीन, ओपीडी तथा अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं.
विधायक ने AIIMS स्टाफ पर लगाया आरोप
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए विधायक आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पटना AIIMS के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.
उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती एक समर्थक से मिलने गए, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा, “मैं और मेरी पत्नी बुधवार रात AIIMS में भर्ती अपने एक समर्थक को देखने गए थे.
पत्नी की कलाई और पीठ पर आई चोटें – विधायक
विधायक आनंद ने कहा कि मुझे अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस पर मेरी पत्नी को हस्तक्षेप करना पड़ा. विधायक ने आरोप लगाया, उसी समय अन्य कर्मचारी आए और मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. उन्होंने वस्तुतः उसके साथ धक्कामुक्की की. मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की कलाई और पीठ पर चोटें आईं. मुझे भी स्टाफ ने कुछ समय के लिए बंधक बनाकर रखा. अंत में हम स्थानीय थाने गए और शिकायत दर्ज कराई. विधायक की मां लवली आनंद, शिवहर लोकसभा सीट से जदयू सांसद हैं.
मामले की जांच जारी
इस बीच, फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी जी. एस. आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात AIIMS-पटना प्रशासन की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा, इससे पहले, दूसरे पक्ष ने भी घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. अब मामले की जांच की जा रही है.