पटना BJP दफ्तर में PM मोदी की रणनीतिक बैठक, चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को मिले अहम टास्क

by Carbonmedia
()

BJP Meeting In Patna: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार चुनावी राज्य बिहार के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पटना पहुंचे. यहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके बाद एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक करीब चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया.


विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक


बीजेपी दफ्तर पर रोड शो का समापन हुआ है. इसके बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने बिहार बीजेपी के सांसदों विधायकों विधान पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक करीब एक घंटे 15 मिनट चली है. बीजेपी विधायक निक्की हेब्रम ने एबीपी न्यूज से कहा कि बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है. रणनीति, संगठन की मजबूती पर बातचीत हुई है.


पार्टी नेताओं को पीएम मोदी ने जीत का मंत्र और दिशा निर्देश दिए. बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर भी वार्ता हुई. बूथ स्तर पर मजबूती से काम करने कहा गया है. संगठनात्मक वर्कर को कैसे एक्टिव करना है. इस पर बातचीत हुई है. केंद्र व बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. यह भी कहा गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एबीपी न्यूज से कहा कि चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई है. बूथ सशक्तिकरण पर वार्ता हुई है. पीएम ने नेताओं को अहम टास्क दिया है.


बता दें कि बैठक के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देने की कोशिश की है. पीएम राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 30 मई को पीएम रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. करीब 11 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे. चुनाव को लेकर एनडीए का रोडमैप, एनडीए का एजेंडा जनता के सामने रख सकते हैं. बिहार को कई सौगातें भी उसी मंच से देंगे. विक्रमगंज में एनटीपीसी के द्वारा 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे.


एनडीए का सीधा मुकाबला महागठबंधन से


इसके साथ ही पीएम मोदी पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने वाले हैं. डेढ़ बजे तक पीएम मोदी वापस आ जाएंगे. पटना और यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए का सीधा मुकाबला महागठबंधन से है. अब चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है तो एनडीए भी काफी एक्टिव नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे को लेकर रोहतास में अभेद्य सुरक्षा घेरा, एंटी-ड्रोन से होगी निगरानी, 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment