अमृतसर – श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पटियाला जेल में बंद सिख कैदी संदीप सिंह निवासी अमृतसर के परिवार द्वारा जेल और पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए अत्याचार के आरोपों का कड़ा संज्ञान लिया है और मामले की उच्च स्तर पर जांच की मांग की है। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि 15 सितंबर को पटियाला जिला अदालत के आदेश के बावजूद अब तक संदीप सिंह का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया है, जबकि अदालत ने आदेश दिया था कि रिपोर्ट 17 सितंबर सुबह 10 बजे तक अदालत में जमा कराई जाए। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि पंजाब पुलिस अदालत के आदेशों का कितना सम्मान करती है। मेडिकल जांच कराने और रिपोर्ट अदालत में जमा कराने की जगह जेल व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में देरी की जा रही है और संदीप सिंह को पटियाला से संगरूर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। ज्ञानी गड़गज ने कहा कि जेल और पुलिस प्रशासन को कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सिख युवाओं पर अत्याचार के मामलों में सजायाफ्ता पुलिस अधिकारियों से जुड़े इस प्रकरण में अब तक की कार्रवाई गंभीर सवाल खड़े करती है और पारदर्शिता का अभाव दिखाती है। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद संदीप सिंह का मेडिकल न कराना इस बात का संकेत है कि जेल और पुलिस द्वारा उस पर भारी अत्याचार किया गया है। उन्होंने जेल प्रशासन से बिना देरी संदीप सिंह का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट अदालत में सौंपने की अपील की। साथ ही मेडिकल करने वाले डॉक्टरों और अधिकारियों से कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ की जाए। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि यदि संदीप सिंह पर अत्याचार सिद्ध होता है तो दोषी जेल व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से निलंबित कर सख्त सजा दी जाए।
पटियाला जेल में कैदी पर कथित अत्याचार:अकाल तख्त के जत्थेदार ने मांगी उच्च स्तरीय जांच, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हुआ मेडिकल
1