लैंड पूलिंग पॉलिसी के रद्द होने के बाद आज, रविवार, भाजपा ने राजपुरा की नई दाना मंडी में फतेह रैली निकाली। जिसमें पंजाब प्रदेश भाजपा के कई सीनियर नेता पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ किसानों को संबोधन किया। इसी दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने भाजपा सरकार के तीन काले कानूनों के पीछे अकाली दल का हाथ बताते हुए, गुमराह करने के इल्जाम भी लगाए। रवनीत बिट्टू ने अपनी स्पीच में बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा- जब नरेंद्र मोदी का किसानों के लिए (तीन काले कानूनों) फैसला था। तब हरसिमरत कौर बादल बड़ी मंत्री थी। इनसे पूछा गया कि आपने मजदूरों व किसानों से बातचीत कर ली, सभी यूनियनों से बातचीत की। तब हरसिमरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाली कुर्सी पर बैठती थी, इन्होंने ये बात कही कि हमने सभी से बातचीत कर ली, कि तीनों बिल बहुत अच्छे हैं। लेकिन, असल में इन्होंने किसी से बातचीत की ही नहीं थी। ये तो झूठ बोल भाग गए। लेकिन, जब नरेंद्र मोदी को ये बात पता चला और उन्होंने कहा कि ये बिल तो वे किसानों के लिए ला रहे थे। अब जब किसान ही नाराज हैं तो ये बिल क्यों लेकर आएं। तब नरेंद्र मोदी ने खुद माफी मांग तीनों बिल वापस लिए। जाखड़ ने दोबारा मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से नकारे गए मनीष सिसोदिया पंजाब में लड़ाई-झगड़े की बातें कर रहे हैं और उनके सामने मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा बैठे हैं। भगवंत मान ने यह सरकार केजरीवाल और उनके ग्रुप को कॉन्ट्रैक्ट पर दे दी है। अकाली नेता ने भाजपा की जॉइन इसी दौरान सीनियर अकाली लीडर सतबीर सिंह खट्टर ने भाजपा जॉइन कर ली। इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा भी मौजूद थे। जिनकी अध्यक्षता में खट्टर ने भाजपा का दामन थामा।
पटियाला में भाजपा की फतेह रैली:मंत्री बिट्टू का बादल परिवार पर निशाना; बोले- काले कानूनों पर प्रधानमंत्री को झूठ बोला, खुद निकल लिए
4