पंजाब के पटियाला में देर रात एक 29 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये घटना रविवार देर रात पटियाला के करहाली साहिब गांव की है। मृतक की पहचान गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। खेत से लौटते समय रास्ते में घेरकर मार डाला मृतक के भाई गुरबीर सिंह के मुताबिक करीब एक माह पहले मनप्रीत सिंह का गांव के ही बलकार सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे जब मनप्रीत सिंह अपने खेत से घर लौट रहा था, तो गांव के ही बलकार सिंह, गुरबिंदर सिंह, लाडी और गुरध्यान सिंह ने उसे रास्ते में घेर लिया और सुनियोजित तरीके से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों की तलाश जारी, रिमांड लेंगे घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की वजह पुरानी रंजिश प्रतीत हो रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उक्त आरोपियों ने पीड़ित पर किस चीज से वार किए। जांच के बाद सभी तथ्य क्लियर होंगे।
पटियाला में 29 वर्षीय युवक की हत्या:घर से खेत निकला था, रास्ते में हमलावरों ने किया हमला: आरोपियों की तलाश जारी
4