पटियाला हादसे में पिकअप ड्राईवर के भी चोट:नाती के फ्रेक्चर, अंबाला के जैन नेता की मौत; पटियाला में ही कराया अंतिम संस्कार

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला शहर के समाजसेवी व जैन समाज के नेता मोहिंद्र जैन की कार की पटियाला में पिकअप गाड़ी से टक्कर हो जाने के कारण मौत हो गई। जिसके बाद कल देर शाम उनका अंतिम संस्कार पटियाला में ही करा दिया गया। जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे परिवार के 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका इलाज पटियाला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के सेक्टर 7 के रहने वाले मोहिंद्र जैन का शाम 4 बजे पटियाला नाभा रोड डुगरी गांव के पास एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वे घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस से उनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पटियाला में ही उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया। झपकी आने कारण हुआ हादसा वहीं, परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि ये हादसा झपकी लगने से हुआ। मोहिंद्र जैन अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें गाड़ी के एयर बैग खुल गए, लेकिन, एयरबैग भी मोहिंद्र जैन की जान नहीं बचा सके। वहीं, थाना बक्शीवाला के SHO इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि इस हादसे में मोहिंदर जैन निवासी अंबाला की मौत हुई है। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। गाड़ी वे खुद ही ड्राइव कर रहे थे। वे मलेरकोटला साइड से माथा टेककर आ रहे थे। पिक अप के ड्राईवर को भी चोट वहीं, जानकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी के ड्राईवर को भी चोट आई हैं। पिकअप गाड़ी के ड्राईवर के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हुआ है। वह पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उपचारधीन है। इसके साथ ही उनके नाती के भी फ्रेक्चर हुआ है। हादसे के वक़्त कार में उनके साथ उनका बेटा, उनकी वाइफ, पुत्रवधू और नाती थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया राजिंदरा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएसए करनैल सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के पास दोनों वाहन तेज रफ्तार में आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों की छतें उड़ गईं। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बार के सदस्य भी रहे वहीं, अंबाला के जैन समाज के रोहित जैन ने बताया कि मोहिंद्र अंबाला के एक सक्रिय जैन नेता थे। वे अंबाला बार एसोसिएशन के सदस्य भी थे। ये हादसे बेहद दुखद है। परिवार के इस दुख की घड़ी में पूरा बार एसोसिएशन और जैन समाज खड़ा है। जैन संस्थाओं में प्रमुख भूमिका में रहे मोहिंदर जैन अंबाला के कई जैन संस्थाओं में प्रमुख भूमिकाओं में रहे हैं। कई संस्थाओं के अध्यक्ष तक रह चुके हैं। साथ ही वे समाज के नेता के रूप में भी माने जाते थे। इसके साथ ही वे अंबाला शहर के कई स्कूलों की कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment