पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पठानकोट जिले में नशा मुक्ति यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने वार्ड नंबर 43, 44, 47 और गुलपुर सिम्बली का दौरा किया। कटारूचक ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रहे ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान को जनता का समर्थन मिल रहा है। तस्करों की संपत्ति ध्वस्त कर रही सरकार सरकार नशे के कारोबार से बनी संपत्तियों को ध्वस्त कर रही है। पठानकोट के डीडा गांव में ऐसे कई मकान गिराए गए हैं। मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले नशे के कारोबार की जानकारी सरकारी वॉट्सऐप नंबरों पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह के चेयरमैन ठाकुर मनोहर सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर रोहित स्याल, बी.सी. सैल प्रधान नरेश कुमार सैनी समेत कई नेता मौजूद थे। कटारूचक ने सभी से पंजाब को नशा मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की।
पठानकोट में मंत्री कटारूचक ने निकाली नशा मुक्ति यात्रा:नशे के खिलाफ मुहिम तेज, लोगों से तस्करों की जानकारी देने की अपील
4