Muzaffarpur Rape Case: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य मसलों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं कौन सा नशा करके राज्य की सरकार सो रही है. पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि सीतामढ़ी में भी एक 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का जो मामला हुआ है वह मेरे पास आया है. पूरे बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं, जहां इस तरह की घटनाएं न हो रही हों. पता नहीं सरकार कौन से नशे में है? कौन सा नशा करके सरकार जो है वह सोई हुई है. लॉ एंड ऑर्डर कोई देखने वाला नहीं है.”
’बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं'
उन्होंने आगे कहा, ”पुलिस वसूली में लगी हुई है और निर्दोष लोगों को थाने में पीटा जा रहा है. बिहार में मुख्यमंत्री हों या दोनों उपमुख्यमंत्री किसी को भी बिहार और बिहारी से मतलब नहीं है. सभी को सिर्फ अपने कुर्सी से मतलब है. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं.”
CM नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं- तेजस्वी
आरजेडी नेता ने ये भी कहा, ”कुछ दिन पहले खगड़िया के परबत्ता में भी बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था. हम लोग वहां होकर आए भी थे. पूर्णिया में भी घटना हुई थी, अभी सुनने में आ रहा है कि सीतामढ़ी में भी बलात्कार की घटना हुई है. खास तौर पर मुजफ्फरपुर जिले में क्राइम इतना बढ़ गया है कि कुछ कह नहीं सकते.
यह वही जिला है जहां पर बालिका गृह कांड हुआ था. अब लोगों को समझाना पड़ेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं.”
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि सीएम नीति आयोग की बैठक में भी नहीं जाते हैं. ये सिर्फ पॉलिटिकल कार्यक्रम में जाते हैं. इन्हें बिहार और बिहारी से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार के लॉ एंड आर्डर पर अब तो समीक्षा बैठक भी नही होती है.
ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी का सरकार पर आरोप
तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ”बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का बड़ा खेल चल रहा है. डीजीपी के हाथों में कुछ भी नहीं है. रिटायर्ड लोग ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल कर रहे हैं तो बिहार की स्थिति क्या होगी? राज्य का यह सिस्टम पूरी तरीके से नकारा हो चुका है, सीएम एकदम थका हारा हो चुके हैं. बिहार इन लोगों से चल नहीं रहा है. किसी भी क्राइम पर अगर इन्वेस्टिगेशन होता है तो उस पर पुलिस का परफॉर्मेंस एकदम पुअर है. आलम यह है कि अगर किसी मामले में जांच होती भी है तो अपराधी कोर्ट से बेल लेकर बाहर आ जाते है. पुलिस जो है वह सजा नहीं दिला पाती.”
उन्होंने आगे कहा, ”भ्रष्टाचार का एक अलग ही केस चल रहा है. ईडी और सीबीआई में कौन-कौन अधिकारी हैं, कौन-कौन मंत्री हैं? लेकिन यह बातें खबरों में नहीं होती.माहौल जिस तरीके से बिहार में बना हुआ है तो पुलिस का ही एनकाउंटर हो जा रहा है. अपराधी जो हैं वो बेलगाम हो चुके हैं.”
तेजस्वी यादव ने मंत्री मंगल पांडे को भी घेरा
तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, ”कुछ दिन पहले हमको चुनौती देकर मैदान में बुलाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि हमसे फरिया लीजिए, डिबेट कीजिए. सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दें मंगल पांडे कि उस 11 साल की बच्ची को बेड क्यों नहीं मिला? उन्हें तो सिर्फ इसका जवाब देना चाहिए. यह लोग वही हैं जो अस्पताल में जाते हैं, चमकी बुखार से बच्चे पीड़ित रहते हैं और यह क्रिकेट का स्कोर पूछते हैं?”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी का जो PA है वह बेड बेचवा है. IGIMS में जाइए और देखिए कितना बेड बेच रहा है. हम डंके की चोट पर अपनी बात को कह रहे हैं. तेजस्वी से जब पूछा गया कि क्या कमीशन मंत्री को भी जाता है इस पर उन्होंने कहा कि जाता तो है ही.”