उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया जब वो वो दोनों रेस्टोरेंट में बैठकर इश्क लड़ा रहे थे. फिर क्या पत्नी का पारा इतना हाई हुई उसने पति की प्रेमिका को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह कुटाई कर डाली, वहीं पति मौका देखते हैं वहां से भाग गया.
ये घटना हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की है. जहां एक रेस्टोरेंट में शादीशुदा शख्स अपनी प्रेमिका के साथ कॉफी पी रहा था. इस बीच किसी तरह इस बात की भनक उसकी पत्नी को लग गई. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ उस रेस्टोरेंट में पहुँच गई और पति को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पत्नी को देख उड़े पति के होश
पत्नी की रेस्टोरेंट में एंट्री होते ही पति हक्का-बक्का रह गया, जिसके बाद वो समझ गया कि अब उसकी शामत आने वाली है. मौके की नजाकत को भांपते हुए पति रेस्टोरेंट से तेजी से फरार हो गया. लेकिन, उसकी प्रेमिका गुस्से से तमतमा रही पत्नी के हत्थे चढ़ गई.
पत्नी ने बीच सड़क पर उतारा इश्क का बुख़ार
इसके बाद तो पत्नी ने अपने बिगड़ते घर की पूरी भड़ास उसकी प्रेमिका पर निकाल दी और रेस्टोरेंट के बाहर जमकर कुटाई करनी शुरू कर दी. एक के बाद एक उसने कई थप्पड़ लगाए और उसके हाथ में जो पड़ा उससे उसे पीट दिया.
पत्नी का कहना था कि पिछले दो महीने से उसके पति का इश्क मोहब्बत की कहानी चल रही थी. उसने कई बार मना किया बावजूद इसके प्रेमिका उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही थी, जिसके बाद पत्नी ने उसे सबक सिखाने का मन बना लिया.
इस दौरान रेस्टोरेंट के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, उन्हें देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई. जिसके बाद परिजनों प्रेमिका को हिदायत देकर छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
सपा की ‘पीडीए पाठशाला’ पर भड़के भूपेंद्र चौधरी, कहा- बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़..
पति के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका, पत्नी ने बीच सड़क पर कर दी कुटाई
1